JNU Attack: former Indian cricketer Irfan Pathan reacts on JNU Violence. Condemning the Sunday’s violence in Jawaharlal Nehru University (JNU), former Indian cricketer Irfan Pathan said that such incidents are not helping India’s image.Pathan on Monday took to Twitter criticising the shameful act. What happened in JNU yesterday is not a regular incident said Pathan adding students being attacked by armed mob inside University campus in hostels is as broken as it can get. This isn’t helping our country’s image.
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार को हुए हिंसा पर नाराजगी जाहिर की है....उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि जो कुछ भी विश्वविद्यालयों के अंदर हो रहा है उससे देश की छवि बिगड़ रही है...पठान ने पिछले सप्ताह ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है...वे देश से जुड़े मसलों पर राय जाहिर करने से पीछे नहीं हटते हैं...उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर भी मजबूत स्टैंड लिया था...जेएनयू में हिंसा और छात्रों की पिटाई के मसले पर इरफान पठान ने ट्विटर पर लिखा- कल जेएनयू में जो कुछ हुआ वो सामान्य घटना नहीं है....
#IrfanPathan #JNUAttack #JNUCampus #JNUVoilance